आगरा: पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट, तीन की मौत, कई बच्चे जख्मी

2020-10-18 3

आगरा में शाहगंज के न्यू आजमपाडा इलाके में स्थित एक मकान में बने पटाखा गोदाम में विस्फोट से तीन की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। घायलों में तीन बच्चों की हालत गंभीर है। आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। मकान की पहली मंजिल पर गोदाम बनाकर पटाखे रखे थे। बताया जाता है कि धमाका रविवार दोपहर 12:40 बजे हुआ। एलपीजी सिलिंडर में लीकेज से आग लगी और आग पटाखों तक पहुंच गई। जिस घर में धमाका हुआ उनका मुगल फायरवर्क्स के नाम से आतिशबाजी का ब्रांड है। इसका लाइसेंस गांव मिढ़ाकुर का है। फैक्टरी शाहगंज क्षेत्र में चल रही थी। धमाका इतना तेज था कि आस पास के मकानों में दरार आ गई।शाहगंज के आजमपाड़ा में धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई। घरों के दरवाजे और खिड़कियां भी हिल गए। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं।एसपी सिटी बोत्रे प्रमोद रोहन ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि घर में रहने वालों के अंगों के चिथड़े उड़ गए। आसपास के घरों की छतों पर शेरू के परिजनों के अंग बिखरे पड़े थे।

Videos similaires