महिलाओं के साथ निर्मम घटनाएं समाज का नैतिक पतन है - एस. एन. साबत

2020-10-18 3

बाराबंकी में लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेश एस. एन. साबत पधारे और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को समाज का नैतिक पतन बताया । अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पहले तो ऐसी घटना न हो इसका प्रयास होना चाहिए और अगर हुई है तो घटना कारित करने वाले अपराधी को कड़ा दण्ड मिलना चाहिए जिससे समाज में यह सन्देश जाए कि अपराध का परिणाम क्या होता है और कोई अपराध की ओर बढ़ने से पहले सौ बार विचार करे ।
बाराबंकी के पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम के शुभारम्भ पर लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एस. एन. साबत पधारे । इस दौरान उन्होंने बताया कि पहले तो यह प्रयास करना चाहिए कि महिला उत्पीड़न या महिलाओं के साथ कोई अप्रिय घटना घटने ही न पाए और यदि घटना हुई है तो अपराधी को ऐसा कठोर दण्ड मिले कि समाज में यह सन्देश जाए कि अपराध के परिणाम क्या होते है । अपर पुलिस महानिदेशक ने आगे कहा कि जहाँ तक थाने पर फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार की बात है तो गृहमंत्रालय भारत सरकार की ओर से भी यह निर्देश आये है कि प्रत्येक थानों पर हेल्पडेस्क बनाया जाए और फरियादियों की सहायता की जाए । यहाँ तक कि अगर कोई प्रार्थनापत्र नही लाया है तो उसे लिखवाने की व्यवस्था की जाए ।

Free Traffic Exchange