पालेसर पर सो रहे व्यापारी पर तेजाब डालने का मामला,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तीन संदिग्ध हिरासत में

2020-10-18 0

लखीमपुर खीरी:-मितौली थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में शुक्रवार रात अज्ञात लोगों ने एक व्यापारी पर तेजाब डाल दिया। हमले में वह बुरी तरह से झुलस गया है। चेहरा व हाथ बुरी तरह से झुलसने से गम्भीर हालत में पीड़ित को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।क्षेत्र के पकरिया गांव के गजराज वर्मा (55) का गांव के पूरब पालेसर लगा हुआ है। वह रात में वहीं पर रुकते हैं। जबकि घर के अन्य लोग पास के मकान में रहते हैं। रोज की तरह वह शुक्रवार रात को भी पालेसर पर सोए थे। पास वाली चारपाई पर उसकी बुर्जुग भाभी भी सोई हुई थी। इसी दौरान रात करीब 12 बजे गजराज पर किसी ने तेजाब फेंक दिया। चीख-पुकार कर सुनकर पहुंचे परिजन व गांव वाले उन्हें आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचें। जहां पर हालत नाजुक होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है। इस मामले में परिजनों से किसी भी रंजिश से इनकार किया है एसपी विजय ढुल ने बताया कि मामले में पीड़ित के बेटे रंजीत की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है जांच तेजी से की जा रही है।

Videos similaires