लखनऊ। राजधानी लखनऊ के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला इटौंजा थाना क्षेत्र का है यहां अल्दमपुर के मजरा विशंभर खेड़ा में अचानक घर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आनन-फानन में आसपास के तीन से चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया और पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।