लड़की गायब, कोई सुराग नहीं मिला तो पिता ने लगाई डीएम से गुहार

2020-10-18 10

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले लड़के के विरुद्ध मुकदमा लिखे जाने के कई दिन बीतने के बाद लड़की का कोई सुराग न मिलने से परेसान परोजनो ने आज कलेक्ट्रेट पहुँचकर लड़की का पता लगाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है । लड़की के परिजनों ने मुक़दमे के विवेचक पर लड़की का पता लगाने का 10,000 रुपये रिश्वत माँगने का आरोप लगाया है ।
बतादे की बाँदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के ग्राम आहार के निवासी राजकरण की 17 वर्षीय पुत्री 17 मई को घर से कही चली गयी, जिसपर पूछताछ करने में उसे गाँव के रक युवक के साथ जाने की जानकारी हुई जिसपर पिता राजकरण ने बबेरू थाने में अपहरण का मुक़दमा दर्ज कराया था जिसके बाद अभी तक लड़की का कोई सुराग नही लगा है, इसी परेसानी को लेकर आज नाबालिक लड़की के पिता ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित पिता ने कहा कि मेरी नाबालिक लड़की को गांव का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था,मुक़दमा भी दर्ज कराया था पर कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक लड़की का पता नही चला हिया, पुलिस लापरवाही बरत रही है, विवेचक लड़की का पता लगाने के लिए 10,000 रुपये मांग रहा है, मैँ गरीब आदमी हूं पैसे नही दे सकता हूं, जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मैंने लड़की का पता लगाने की गुहार लगाई है ।

Videos similaires