मैंनपुरी: एसडीएम ने तालाब से हटवाया अवैध कब्जा

2020-10-18 8

मैनपुरी जनपद के ग्राम देवपुरा के प्राचीन तालाब को कब्जा मुक्त कराया गया।तालाब का नगरपालिका का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है।तालाब पर अस्थाई रूप से लकड़ी के खोखे,शौचालय, तथा कुछ व्यक्तियों द्वारा नीव भी भरी हुई पाई गई थी।सभी अतिक्रमण को हटाकर कब्जा मुक्त करा दिया गया।स्थल पर श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय, नायब तहसीलदार महोदय,लेखपाल मनोज गुप्ता,राजीव दुबे,पुष्पेन्द्र चौहान,मनीष कुमार,।नगरपालिका कर्मी,कोतवाल भानुप्रताप सिंह, मय पुलिस बल मौजूद रहे।

Videos similaires