जंगल राज में तब्दील हो चुके उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं- अजय कुमार लल्लू

2020-10-18 1

लखनऊ। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जंगलराज में तब्दील हो चुके उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। योगी सरकार में हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, फिरौती प्रदेश की पहचान बन चुकी है। यूपी में भय का माहौल व्याप्त है और सरकार अपराधियों के संरक्षण में खड़ी है। उन्होंने अपने बयान में सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि चाहे हाथरस की घटना हो इसमें आरोपियों के बचाव में सरकार खड़ी रही। बलिया हत्याकांड में सरकार का विधायक हत्यारे के पक्ष में खड़ा है और आंसू बहाता दिखाई दे रहा है। खुद को हाईटेक करने वाली पुलिस और अन्य किसी विपक्षी के मामले में अपराधियों को गैर राज्यों से गिरफ्तार कर लाती है लेकिन एक हत्यारा खुलेआम घूम रहा है वह अपना वीडियो जारी कर रहा है लेकिन पुलिस की हिम्मत नहीं है कि उसको गिरफ्तार कर ले। सरकार पूरी तरह से अपराधियों के पक्ष में है और यूपी में भय का माहौल व्याप्त है।

Videos similaires