पुलिस के खुलासे से पीड़ित परिवार ने कहा लड़कों को बलि का बकरा बनाया गया

2020-10-18 3

पुलिस के खुलासे से पीड़ित परिवार ने कहा लड़कों को बलि का बकरा बनाया गया
#Police ne kiya khulasha #Pidit parivar ne kahi yah baat
तीन दिन पहले धान के खेत में मिली लड़की के शव के मामले में बाराबंकी पुलिस दबाव महसूस कर रही थी | हर रोज राजनेताओं का पहुँचना राजनैतिक पारे को चढाने का काम कर रहा था और इसी क्रम में पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए टीम टीमें गठित कर काफी सक्रिय दिखाई दी | अंततः आज पुलिस को कामयाबी मिल; गयी और घटना के मुख्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन पुलिस अपना पीठ थपथपा पाती कि उससे पहले ही लड़की के पिता ने उनके खुलासे पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए सीबीआई से जाँच कराने की मांग कर सनसनी फैला दी |

Videos similaires