विशेष अदालत ने शब्बीरपुर मामले में तत्कालीन प्रमुख सचिव और डीएम सहारनपुर पर राजद्रोह का मामला दर्ज

2020-10-18 3

सहारनपुर। "शब्बीरपुर जाति हिंसा मामला" विशेष अदालत न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट वी के लाल की अदालत में तत्कालीन प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह और सहारनपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे के विरुद्ध राष्ट्रपति द्वारा जारी राजाज्ञा का उल्लंघन (राजद्रोह) का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आदेश से प्रशासनिक हल्को में खासी चर्चा है। विशेष अदालत ने प्रकरण में मामला दर्ज करने और अनुसूचित जाति के लोगों को नुकसान पहुंचाने की नियत से जानबूझकर किए गए अपराध के विरुद्ध परिवाद का मामला दर्ज कर कोर्ट ने 19 नवंबर की तारीख सुनवाई के लिए तय की। 3 वर्ष पूर्व थाना बडगांव क्षेत्र के गांव शब्बीरपुर में हुई थी जातीय हिंसा। मामले की जानकारी राजकुमार एड ने दी है।

Videos similaires