Through Kanya Poojan, sages and sages have taught us respect for the female class. Devi devotees in Navratri should take a pledge that they will honor lifelong girls and women and will always strive for their safety. Only then Shakti worship of Navratri will be done in the true sense.
कन्या पूजन के माध्यम से ऋषि-मुनियों ने हमें स्त्री वर्ग के सम्मान की ही शिक्षा दी है। नवरात्र में देवी भक्तों को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे आजीवन बच्चियों और महिलाओं को सम्मान देंगे और उनकी सुरक्षा के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। तभी सही मायनों में नवरात्र की शक्ति पूजा संपन्न होगी।
#Navratri2020. #KanyaPujan