भरथना: एसडीएम और सीओ ने लखना मंदिर का लिया जायजा

2020-10-18 1

नवरात्रि के मौके पर भरथना उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह और भरथना के क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रपाल सिंह लखना कस्बे में स्थित कालका देवी मंदिर का जायजा लेने गए। जहां पर उन्होंने कालका देवी मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों से बात की शनिवार और रविवार को कालका मंदिर पर कोई भी झंडा नहीं चलेगा क्योंकि प्रशासन ने इस चीज की अभी अनुमति नहीं दी है और यह एक प्राचीन मंदिर और यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग झंडा चढ़ाने आते हैं वही पुजारी और स्थानीय लोगों से अपील की है कि प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें।

Videos similaires