पार्टी से नाराज होकर शिवसेना से नामांकन भरने वाले जगमोहन वर्मा फिर से भाजपा में हुए शामिल

2020-10-18 36

उपचुनाव के लिए मतदान से पहले इंदौर में भाजपा में डेमेज कंट्रोल का दौर जारी है। पार्टी से नाराज होकर शिवसेना का हाथ थामने वाले जगमोहन वर्मा को फिर से मनाने आज विधायक आकाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला उनके घर पहुंचे। बता दें कि जगमोहन वर्मा ने भाजपा से इस्तीफा देकर शिवसेना की ओर से सांवेर विधानसभा से उपचुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था। वर्मा द्वारा दिखाए गए बागी तेवर के बाद आज फिर उनके निवास पर भाजपा विधायक उन्हें मनाने पहुंच गए।भाजपा के लिए राहत की बात रही कि बातचीत के बाद जगमोहन वर्मा को मनाने में भाजपा के विधायक कामयाब हुए। उन्होंने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर फिर जगमोहन वर्मा को भाजपा की सदस्यता दिलाई।अब वर्मा फिर से भाजपा के लिए काम करेंगे। गौरतलब है कि जगमोहन वर्मा ने हम्मालों की भलाई की बात कहते हुए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दिया था अब वर्मा का कहना है कि भाजपा हम्मालों के हित में लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो गई है ऐसे में वे दोबारा पार्टी के साथ खड़े हैं।

Videos similaires