बच्चों के विवाद में मारपीट, पांच घायल कैराना। बच्चों के विवाद को लेकर दो भाइयों की पत्नियों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में पांच महिलाओं समेत घायल हो गए। घायलों का सीएचसी में मेडिकल कराया गया। गांव मकलपुर निवासी अय्यूब व इरशाद दोनों सगे भाई हैं। शुक्रवार देर रात बच्चों के विवाद को लेकर दोनों भाइयों की पत्नी आपस में भिड़ गई। इस दौरान उनमें जमकर मारपीट हुई, जिसमें अय्यूब की पत्नी परवीन, पुत्री आयिश्ता व नाजिन्न तथा इरशाद की पत्नी मोना के अलावा घर पर आए रिश्तेदार मोहम्मदपुर राई निवासी फरमान भी घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उधर, दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास चल रहे हैं।