मरम्मत के दौरान आटा चक्की का पत्थर टूटकर लगने से पूर्व कोटेदार की मौत

2020-10-17 2

लखीमपुर खीरी। मरम्मत के दौरान आटा चक्की के दोनों पत्थर अचानक टूट गए। इस दौरान पत्थर लगने से चक्की मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव खूंटी खुर्द निवासी पूर्व कोटेदार राधेश्याम राठौर (50) ट्रैक्टर चलित आटा चक्की से घर घर जाकर गांवों में गेहूं पीसने का कार्य करता था। वह गांव में ट्रैक्टर चालित आटा चक्की की मरम्मत कर रहा था चक्की में लगे पत्थर अचानक टूट गए, जिससे राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वाले आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने राधेश्याम को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।