मेट्रो स्टेेशनों से रैपिडो बाइक टैक्सी सेवा शुरू राजधानी में शुक्रवार से सभी मेट्रो स्टेशनों से रैपिड बाइक टैक्सी सुविधा शुरू हो गई। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर टैक्सी सुविधा के कियास्क सेंटर का शुभारंभ किया। मेट्रो प्रशासन ने रैपिडो बाइक टैक्सी कंपनी से करार किया है। एप के जरिए मिलने वाली इस सुविधा में बाइक टैक्सी का किराया करीब चार रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा। मेट्रो स्टेशन पर उतरते ही स्टॉल पर जाकर बाइक टैक्सी बुक करा सकेंगे। एमडी ने बताया कि कंपनी मेट्रो कार्ड धारकों को किराए में छूट भी देगी। हर मेट्रो स्टेशन के पास 15 से 20 बाइक टैक्सी हर समय मौजूद रहेंगी। शहर में इस समय करीब 400 रैपिडो बाइक टैक्सी हैं। एक बाइक टैक्सी एक से चार मिनट में मेट्रो स्टेशन तक पहुंच जाएगी।