नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ककिउली में कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया। आपको बता दें आपको बताते चलें की आज गांव तक ककिउली में बदले पुत्र आंगनू शाक्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मच गया। डॉ की टीम मौके पर पहुंच गए। बदले को कोऱटीन कराया गया, वहीं सफाई कर्मचारी अनुराग ने गांव ककिउली मे छिड़काव किया गया।