बलिया कांड : आरोपितों के साथ फूट-फूटकर रोये भाजपा विधायक

2020-10-17 10

बलिया कांड : आरोपितों के साथ फूट-फूटकर रोये भाजपा विधायक
#Baliya kand #Aaropiyo se milne pahuche aspatal #Bhajpa Vidhayak #Foot Footkar roye
आरोपितों के साथ भाजपा विधायक, अस्पताल में फूट फूटकर रोते दिखे
हत्यारोपियों के पक्ष में खुलकर आए भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह, कहा इनकी भी एफआर्इआर दर्ज होनी चाहिये
बलिया. यूपी के बलिया में 15 अक्टूबर को हुए गोलीकांड का मुख्य अभियुक्त जहां भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह का दाहिना हाथ बताया जा रहा है, वहीं विधायक जी खुलकर आरोपियों के पक्ष में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि इनकी भी एफआर्इआर दर्ज की जानी चाहिये। वह आरोपी पक्ष की महिलाआें आैर बच्चों को लेकर वह खुद अस्प्ताल पहुंचे उनके साथ रोते भी दिखे। बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह शनिवार की सुबह आरोपी के परिवार की महिलाआें आैर बच्चों को लेकर थाने पहुंच गए। वहां उन्होंने आरोपित पक्ष की ओर से भी मामले में एफआर्इआर दर्ज करने की मांग की। उनका कहना था कि इनके परिवार से भी लोग घायल हुए हैं। जब पुलिस ने एफआर्इआर से पहले मेडिकल की बात कही तो वो मेडिकल के लिये सबको लेकर सीएचसी गए, लेकिन वहां डाॅक्टर नहीं मिला तो जिला असप्ताल के लिये निकल पड़े। उनके साथ भारी भीड़ को देखते हुए एसपी भी मौके पर पहुंचे।

Videos similaires