मल्हारगढ़ नया बाजार रहवासी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने को लेकर विरोध शुरू, वार्डवासियो ने मल्हारगढ CMO ओर मल्हारगढ SDM की लिखित आवेदन देकर की शिकायत। तत्काल नगर परिषद ने SDM महोदय के आदेश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर परिषद के अमले ने मौके पर पहुचकर कार्य रुकवाया। सम्बन्धित को नोटिस जारी कर अनुमति सम्बधित दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया।