बांके बिहारी मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में पूजा करने से गहराया विवाद, मामला सीसीटीवी में कैद
#Banke bihari mandir #Pratibandhit #Puja karne ko lekar #vivad #cctv
मथुरा। भगवान बाँके बिहारी मंदिर पहले दिन खुलते ही विवाद की स्थिति पैदा हो गयी। कोविद -19 को देखते हुए सरकार द्वारा जारी की गयी कोविद की गाइड लाईनों की धज्जियाँ मंदिर सेवायत उड़ाते नजर आये । भगवान के कुछ ही मीटर दूर बैठकर बाँके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामी ने अपने चाहने बोलों को पूजा करायी । बाँके बिहारी मंदिर प्रबंधन भी इस पूजा से नाराज दिखा और पूजा कराने बाले गोस्वामी के ख़िलाफ़ कार्यवाई अमल में लाने की माँग की है