बलिया कांड पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार पर साधा निशाना

2020-10-17 4

बलिया कांड पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार पर साधा निशाना
#Congress neta #Pramod Tiwari #Sarkar par #Nishana #Baliya kand
मिर्ज़ापुर-विंध्याचल पहुचे काग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने बलिया कांड को लेकर साधा सरकार और बीजेपी विधायक पर निशाना।कहा बीजेपी अपराध में भी अब जाति धर्म की बात कर रही है।मुख्य आरोपी के पुलिस की गिरफ्त से भागने पर भेजी सवाल खड़ा किया।बिहार चुनाव पर कहा रामविलास पासवान का नीतीश का साथ छोड़ने का मतलब ही कि नीतीश की नैया डूब रही है।
विंध्याचल स्थित प्रसिद्ध माँ विंध्यवासनी मंदिर में नवरात्र में दर्शन पूजन करने के लिए पहुचे काग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में बलिया कांड को लेकर योगी सरकार में कानून व्यस्वथा को लेकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बलिया कांड यह दर्शाता है कि पुलिस और प्रशासन का खौफ नही रहा।जिस तरह से SDM के सामने 25 राउंड गोलियां चलाई जाती है।और पुलिस गिरफ्तर में आया आरोपी भाग निकलता है वह चिंता का विषय है।प्रमोद तिवारी ने बलिया के क्षेत्रीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका यह तर्क की आत्मरक्षा में गोली चलाई ठीक नही कोई आत्मरक्षा में हल्का बल प्रयोग करता है 25 राउंड गोली नही चलाता है।बीजेपी अब जाति और धर्म की राजनीति ही कर रही है।वही उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि मैं श्रधांजलि देना चाहता हूँ रामबिलास पासवान जी को उन्हें लोग मौसम बड़ा मौसम विज्ञानी कहते थे।वह जब नीतीश का साथ छोड़े तो तभी पता चल गया नीतीश की नैया डूबने वाली है।

Videos similaires