मैंनपुरी जनपद में भोगांव के ग्राम नगला हीरे में मकान के स्वामित्व को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया।जिसमें एक पक्ष ने फायरिंग कर दी।गोली लगने से 16 वर्षीय जितेंद्र, ताऊ राम औतार व बहन पिंकी घायल हो गए। जबकि जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने से भैंस भी घायल हुए है। सूचना पर गांव में भारी पुलिस बक तैनात हो गया।