आतिशबाजी के कारोवारियों को पुलिस ने दबोचा औरैया। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को आतिशबाजी का अवैध काम करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने ब्लाक गेट की तरफ से आतिशबाजी के गत्ते लादकर आ रहे एक ऑटो को पकड़ा। ऑटो में लगभग 65 किलो अवैध आतिशबाजी बरामद की। मौके से पुलिस ने ऑटो चालक राजेंद्र दुबे पुत्र रामकिशोर दुबे निवासी मिश्रीपुर थाना फफूंद को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए राजेंद्र दुबे की निशानदेही पर ब्लाक गेट के पास मुन्ना खान की दुकान राशिद फुटवियर से लगभग 130 किलोग्राम विस्फोटक आतिशबाजी बरामद की। साथ ही मोहल्ला विधिचंद्र स्थित चेतन गुप्ता के मकान से लगभग 55 किलो आतिशबाजी बरामद की। इस संबंध में एएसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि तीनों स्थानों से आतिशबाजी के अलावा राजेंद्र दुबे, मुन्ना खां, पुत्र मालावर निवासी पछैयां बस्ती बनारसीदास, चेतन गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला विधिचंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।