शामली के कांधला कस्बे के ईदगाह मार्ग पर पराली से भरी ट्राली में अचानक से आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व डायल 112 की पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक पीड़ित का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। पीड़ित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के ईदगाह मार्ग का है, कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी इस्लाम नें पराली से भरी अपनी ट्राली कस्बे के ईदगाह मार्ग पर खड़ी की हुई थी। पीड़ित का कहना है कि तभी किसी शरारती तत्व मैं उसकी पराली से भरी ट्राली में आग लगा दी। पराली से भरी ट्राली में अचानक से आग लग जाने से मोहल्ले व स्थानीय नागरिकों में अफरा-तफरी मच गई मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए, राहगीरों ने मामले की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व डायल 112 पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर तब तक हजारों रुपए की पराली व ट्राली का एक पहिया जलकर राख हो गया। पीड़ित का कहना है कि इसका लगभग ₹40000 का नुकसान हो गया। पीड़ित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।