IPL 2020, RR vs RCB: Steve Smith से भिड़ने को तैयार Virat Kohli, कौन मारेगा बाज़ी ? | वनइंडिया हिंदी

2020-10-17 20

After a disappointing first half, Rajasthan Royals would look to come out strong in the final phase of the ongoing Indian Premier League. The team lock horns with Royal Challengers Bangalore in the first clash on Saturday. The Steve Smith-led unit are languishing at the seventh position on the points table, and will be desperate for a win.

यूएई में जारी इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को दो मैच होने हैं। पहले मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स होगा। दोनों ही टीमों को अपने-अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। प्वॉइंट टेबल की बात करें तो आरसीबी के खाते में 10 प्वॉइंट्स हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के खाते में अभी महज छह प्वॉइंट्स हैं। राजस्थान ने टूर्नामेंट में शानदार तरीके से शुरुआत की थी लेकिन वो बाद में पिछड़ गया। टीम में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हो चुकी है लेकिन वो अभी तक अपने टच में नजर नहीं आए हैं।

#IPL2020 #RRvsRCB #ViratKohli