मैनपुरी: एसडीएम द्वारा चलाए गए पॉलीथिन चेकिंग अभियान से मचा हड़कम्प

2020-10-17 0

मैनपुरी जनपद के बेवर में नगरपालिका के ईओ दुर्गेश कुमार सिंह के साथ एसडीएम भोगांव सुधीर कुमार ने नगर में प्रतिबंधित पॉलिथीन चेकिंग अभियान के तहत नगर में चेकिंग में पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे दुकानदार से 15हजार रुपयों का समन शुल्क वसूल किया गया। एसडीएम को दुकानों पर पॉलिथीन चैकिंग करता देख नगर की मुख्य मार्केट में हड़कंप मच गया। इस मौके पर भोगांव एसडीएम कुमार ईओ दुर्गेश कुमार कस्बा इंचार्ज रामदेव शर्मा बिमलेश तिवारी ऋषि आर्य मौके पर मौजूद रहे।