उज्जैन। जहरीली शराब कांड में गब्बर सिकंदर का नाम आने के बाद नगर निगम ने इन लोगों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है अब नगर निगम की टीम शनिवार की दोपहर में जूना सोमवारिया स्थित इनके मकानों पर पहुंची जहां पर इन लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण करते हुए मकानों का निर्माण कर रखा था जिसको बलपूर्वक जेसीबी से तोड़ा जा रहा है हालांकि रहवासियों ने इसका विरोध भी किया लेकिन पुलिस बल ने इन लोगों की एक बात भी नहीं सुनी और गब्बर और सिकंदर के मकान को जहां पर अतिक्रमण था उसको हटा दिया है।