माँ विंध्यवासिनी मंदिर में कोरोना महामारी के बीच नवरात्र में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

2020-10-17 9

Mirzapur-विंध्याचल में माँ विंध्यवानसी धाम में आज से नवरात्र का प्रारंभ हो गया।नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही भक्त माँ के दर्शन पूजन के लिए लाइन लगा कर इंतजार करते हुए दिखाई दिए।वही कोरोना के संकठ काल मे इस बार नवरात्र कुछ अलग ढंग से मनाया जा रहा है।भक्त मंदिर पहुच कर पूजा अर्चना कर रहे है।हालांकि दर्शन पूजन के समय सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन होता हुआ नही दिखाई दिया।
विंध्याचल में भोर में मंगला आरती के साथ नौ दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्र आरम्भ हो गया, इन नौ दिनों तक दूर-दूर से आने वाले भक्त यहाँ पर माँ विंध्यवासनी की पूजा आराधना करेगे।नवरात्र के पहले दिन आज कोविड की महामारी के दौरान भी भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुचे।भक्तों के हाथों में माँ को चढ़ाने के लिए नारियल चुनरी थी।लगातार जयकारे लगाते हुए मंदिर की तरफ बढ़ते जा रहे है।हालांकि पहले की तरह इस बार भक्तों को कोरोना की महामारी को देखते हुए खास सुरक्षा के पालन की हिदायत दी गयी है।मंदिर में दर्शन के लिए मास्क लगाने को कहा गया है।इस लिए इस बार नवरात्र में जो व्यवस्था बदली है उसमें मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोल घेरा बनाया गया है।।हालांकि नवरात्र के पहले दिन माँ के दर्शन-पूजन आये भक्तों का उत्साह इससे भी कम नही भक्त कोविड के समय भक्त माँ का दर्शन पूजन कर रहे है।वही डीएम सुशील पटेल का कहना है कि इस बार नवरात्र में कोविड से बचाव को लेकर खास व्यवस्था की गयी है।वही नवरात्र मेले के दौरान दर्शन पूजन में सोशल डिस्टेंसिंग नही दिखाई पड़ी।बहुत कम लोगो ने मास्क का प्रयोग किया ।मेला क्षेत्र को आठ जोन और 16 सेक्टर में विभाजित कर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की डियूटी लगाई गयी है।दर्शन पूजन के लिए आये दर्शनार्थी सचिन और सुशांत का कहना है कि भले ही कोरोना काल हो मगर माँ का दर्शन करना नही छोड़ सकते।

Videos similaires