मंदसौर जिले की मूर्तिकला पर कोरोना का असर देखा जा सकता है। इस साल इस महामारी बीमारी की वजह से मूर्तिकला व्यवसाय को कभी घाटे का सौदा हुआ है। नवरात्रि के पावन पर्व से मोदी कलाकारों व व्यापारियों द्वारा बाजारों में मूर्ति का व्यवसाय के लिए रोनक बनी रही। मां दुर्गा की मूर्ति अमावस्या के दिन खरीदारी का दिन भर बाजार भीड़ देखी गई कल से घट स्थापना होगी।