नव दुर्गा के मौके पर कालका देवी मंदिर पर काफी संख्या में भक्तो ने की पूजा अर्चना

2020-10-17 0

लखना में स्थित कालका देवी मंदिर पर नवदुर्गा के मौके पर काफी संख्या में भक्त लोग पूजा अर्चना करने के लिए आ रहे हैं। आपको बता दें लखना में कालका देवी मंदिर है जो कि प्राचीन मंदिरों में शामिल है। इस मंदिर पर दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं आस्था मानी जाती है कि इस मंदिर में एक सैयद बाबा का मजार भी है। जिसकी भी भक्तजन चादर चढ़ाकर पूजा करते हैं।

Videos similaires