जिला विधिक सचिव सुमन तिवारी ने लोक अदालत की विशेषताओं के बारे में जानकारी दिया

2020-10-17 28

अयोध्या जिले की सिविल कोर्ट कंपाउंड में आयोजित होने जा रही लोक अदालत के विषय में जिला विधिक सचिव सुमन तिवारी ने लोक अदालत की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया लोक अदालत में निर्मित वादों की अपील संभव नहीं है आपसी सहमति के आधार पर मुकदमों का निस्तारण करा लेने से परिवारी जन को मुकदमे के बोझ से मुक्ति मिल जाती है लोक अदालत में निर्मित होने के बाद बाद कारी को बार-बार कचहरी के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है।