झाँसी: दो बाइकें आमने सामने टकराई, दोनो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल

2020-10-17 23

झाँसी दो बाइकें आमने सामने टकराई दोनो बाइक सबार गम्भीर रूप से घायल तालबेहट। तहसील मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत पूरा बिरधा के ग्राम गेवरा गुन्देरा- उगरपुर मार्ग पर दो बाईकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे एक बाइक सवार का पैर टूट गया बताया जा रहा है कि ग्राम गेवरा से पूरा बिरधा जा रहे गाड़ी क्रमांक यूपी 94 एस 7674 व उगरपुर से आ रही गाड़ी क्रमांक यूपी 93 वी 5711 का जोरदार एक्सीडेंट हो गया।जिससे दोनों बाइक सवारों में गंभीर चोटें आई हैं।जिसमें गंभीर रूप से सुंदर पुत्र पूरन जाति अहिरवार निवासी गेवरा का एक पैर फैक्चर हो गया है। इसकी सूचना पुलिस चौकी इंचार्ज नत्थी खेड़ा को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सत्य प्रकाश शर्मा ने घायलों को राहगीरों की मदद से प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य तालबेहट पहुंचाया।

Videos similaires