Kanpur: कुम्हार Diwali पर बिक्री बढ़ने की आस में बना रहे हैं दिन-रात दीये । वनइंडिया हिंदी

2020-10-17 65

Potters in Kanpur are making earthen diyas and other products ahead of upcoming festivals. They are facing hardship due to COVID-19 pandemic.Potters are hopeful that this Diwali festival will bring joy. This Video is to make people aware about condition of potters in our country. They are not selling anything for their bank balance but for their survival.

रोशनी के पर्व दीवाली में अब कुछ ही वक्त रह गया है। देश के सभी लोगों को सालभर इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहता हैं. वहीं दीवाली की बात हो और मिट्टी के दीयों का जिक्र न हो तो ये बात अधूरी सी रह जाती है। जी हां दिवाली में लोग मां लक्ष्मी की पूजा कर साल भर घर में सुख समृद्धि की कामना करते हैं। मां लक्ष्मी और भगवान गणेंश की प्रतिमाओं की घरों और ऑफिसिस में पूजा अर्चना की जाती है और उजाले की लिए मिट्टी से बने दीपक को जलाकर उजाला किया जाता है, जहां दीवाली त्योहार के आते ही कुम्हारों के चाक की रफ्तार तेज हो जाती है और कुम्हार परिवार के लोग दिन रात एक कर मिट्टी के बर्तन, दीया और मूर्तियां बनाने में लग जाते हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस काम में हाथ बंटाते है। लेकिन मिट्टी के दीये बनाकर दूसरों का घर रोशन करने वाले कुम्हार आज भी उपेक्षा और गरीबी के शिकार हैं।

#UttarPradesh #Kanpur #Potters #Diwali #COVID19

Videos similaires