कांधला। थाना अध्यक्ष एवं साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह ने कस्बा निवासी एक युवक का मोबाइल किया। बरामद थानाध्यक्ष ने मोबाइल पीड़ित को सौंपा कस्बा निवासी सनी नामक युवक का मोबाइल एक माह पूर्व जेब से कहीं गिर गया था। पीड़ित ने थाना कांधला पर तहरीर देकर मोबाइल को बरामद किए जाने की मांग की थी। शुक्रवार को कांधला थाना अध्यक्ष एवं साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह ने पीड़ित का मोबाइल बरामद कर पीड़ित को थाने बुलाकर सौंप दिया है। मोबाइल मिलने के बाद पीड़ित ने थानाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।