कांधला। कैराना रोड स्थित रामलीला मैदान पर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सैकडों लोग मौजूद रहे। श्री रामलीला मंडप पंचवटी रजि के द्वारा नगर के कैराना रोड स्थित रामलीला मैदान पर गुरूवार रात्रि से रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। रामलीला मंचन का शुभारंभ एमएलसी विरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर गणेश आरती के साथ किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद रामलीला प्रेमियों को अपने सम्बोधन में कहा कि अपने मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान राम भारत की आत्मा है, वह यहां के प्रत्येक हिन्दू के दिलों में बसते है। उन्होंने कहा कि आज के लोग भगवान राम के आदर्शों से विमुख होते जा रहे है। इसके कारण समाज में अपराध बढ रहे है। भगवान राम के आदर्श जीवन को लोग अपनी जीवन शैली से जोडे तो समाज में सुख तथा शांति कायम हो जाएगी। इससे पूर्व रामलीला कमेटी के प्रबधंक रामकुमार सिंघल ने कहा कि कोविड 19 के चलते इस बार कुछ बंधनों के दायरे में रहकर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला कमेटी सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा सभी गाईड लाइन का ध्यान में रखकर कार्य करेगी।