सुवासरा मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आज दिनांक 16 अक्टूबर को नामांकन भरने की आखिरी तारीख थी, जिसमे भाजपा के उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग द्वारा हजारों की तादाद में जाकर नामांकन दाखिल किया। आज 11 नामांकन फॉर्म भरे गये, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार द्वारा दो फॉर्म भरे गये। एक नामांकन पत्र उनकी पत्नी पूजा पाटीदार के नाम से भरा गया। वही भाजपा प्रत्याक्षी हरदीप सिंह डंग के द्वारा नामांकन फॉर्म भरा तो वही पत्नी अश्मित कौर का भी भरा गया, बहुजन समाज पार्टी के शंकरलाल चौहान द्वारा भी दो नामांकन फॉर्म भरे गए। वही शिवसेना से संदीप कुमार राजगुरु के द्वारा नामांकन फॉर्म भरा गया , तीन निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिसमे फिरोजउद्दीन उर्फ पम्मी खान द्वारा निर्दलीय फॉर्म भरा गया, दो अन्य निर्दलीय सरदार सिंह एवं मुरलीधर चिचानी द्वारा नामांकन फार्म भर कर अपनी उम्मीदवारी की गई।