पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा कैराना। लापरवाही से बाइक में टक्कर मारने व युवक की मौत हो जाने के मामले में पिकअप के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कांधला थानाक्षेत्र के गांव गढ़ीश्याम निवासी वीरेंद्र सिंह ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गत दो अक्टूबर की मध्यरात्रि उसका भतीजा अंकुश बाइक पर अपने दोस्त मुकुल के साथ में हरियाणा से रिश्तेदारी से आ रहा था। जब वह पंजीठ चौराहे के निकट पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज व लापरवाही से चलाते हुए चालक ने पिकअप की टक्कर मार दी, जिसमें उसके भतीजे अंकुश की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे केबाद आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।