कैराना में नाली के विवाद में दबंगों ने व्यक्ति को पीटा टूटे दांत

2020-10-16 3

नाली के विवाद में दबंगों ने पीटा, दांत टूटे कैराना। नाली को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति के साथ में लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इसमें उसके दांत टूट गए। पीड़ित की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार आर्यपुरी देहात निवासी याकूब का शुक्रवार को पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों से नाली को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इसी विवाद के चलते आधा दर्जन से अधिक दबंग हाथों में लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर उसकी झुग्गी में घुस आए और याकूब पर हमला करते हुए मारपीट की गई, जिसमें वो घायल हो गया। पीड़ित की पत्नी खुर्शीदा ने बताया कि हमले में उसके पति के हाथ में चोट आई है और दो दांत भी टूट गए हैं, जिसका उपचार कराया जा रहा है। पत्नी की ओर से घटना के संबंध में कोतवाली पर तहरीर दे दी गई है।

Videos similaires