साइकिल चोर को पकड़कर की धुनाई कैराना। नमाजी की साइकिल चोरी कर भाग रहे एक चोर को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की गई। बाद में उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया। नगर के पानीपत रोड पर मदरसा इशातुल इस्लाम में स्थित मस्जिद में शुक्रवार को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार जुमे की नमाज अदा की गई। इसी दौरान एक चोर वहां पहुंचा और साइकिल चोरी तथा जुते चोरी करके वहां से फरार होने लगा। आरोपी कुछ ही दूरी पर चला था कि उसे सीसीटीवी की मदद से पकड़ लिया गया, जिसके बाद आरोपी की जमकर धुनाई की गई। बाद में आरोपी के माफी मांगने पर उसे सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया।