मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलायी गयी

2020-10-16 5

विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए सुवासरा में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्‍तर्गत सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। सभी मतदाताओ को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।”

Videos similaires