The holy festival of Sharadiya Navratri starts from Saturday 17 October which will run till 25 October. Goddess Durga is worshiped in Navratri. Devotees of the mother fast for nine days during Navratri. The religious belief is that by doing this, the blessings of the mother are given and the wishes of the devotees are fulfilled. Reciting Durga Saptashati during Navratri is also very beneficial. Along with this, take measures related to this Navratri Mata Rani. By doing this you will get many benefits.
शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 17 अक्तूबर शनिवार से प्रारंभ हो रहा है जो 25 अक्तूबर तक चलेंगे। नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना की जाती है। नवरात्र के समय मां के भक्त नौ दिनों तक उपवास करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से माता का आशीर्वाद मिलता है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। नवरात्र के समय दुर्गा सप्तशती का पाठ करना भी बेहद लाभकारी होता है। इसके साथ ही इस नवरात्रि माता रानी से जुड़े उपाय जरूर करें। ऐसा करने से आपको अनेकों लाभ की प्राप्ति होगी।
#Navratri2020