ऑनलाइन फ्रॉड का बड़ा गिरोह अरेस्ट

2020-10-16 19

नोएडा। लखनऊ STF की दिल्ली में छापेमारी, ऑनलाइन फ्रॉड का बड़ा गिरोह किया अरेस्ट। 4 विदेशी मूल के नागरिकों को किया अरेस्ट, 100 करोड़ से अधिक की कर चुके फ्रॉड। हरदोई की एक महिला टीचर से करी थी ठगी, 92 बैंक खाते 50 ATM किए गए बरामद। सभी आरोपीयो का वीजा भी हो चुका एक्सपाइयर ,शादी के नाम पर चलाते थे वेबसाइट। अलग-अलग लालच देकर डलवाते थे खातों में पैसा, सारे खाते असम, अंडमान, नागालैंड और मणिपुर के। दिल्ली के गोविंद पूरी से करी अरेस्टिंग, सभी आरोपियों को ले जाया जा रहा हरदोई।

Videos similaires