किसान गोष्ठी में फसल की पैदावार को लेकर किसानों को दी जानकारी

2020-10-16 2

कन्नौज क्षेत्र के इंदरगढ़ क्षेत्र के गुदारा ग्राम में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों ने भाग लिया किसानों की आगामी फसल को लेकर गोष्ठी में किसानों से वार्ता की गई वही किसानों को अच्छी पैदावार किस्म के बीजों की जानकारी दी गई
जानकारी देते हुए टी एस एम राघवेंद्र सिंह ने बताया यह किसान भाई मार्केट में अच्छे 20 तक चुनाव करते हैं तो पैदावार अच्छी मिलती है वही पायनियर 27 पी 37 की पैदावार को धान की पैदावार से लगभग 8 क्विंटल प्रति एकड़ ज्यादा पाया गया जिससे किसानों में p27 p37 फसल की पैदावार को अच्छा बताया है अन्न धान के मुकाबले इस धान की पैदावार अन्य धान की फसल से काफी अधिक है वहीं क्षेत्रीय प्रतिनिधि प्रथमेश राजपूत और रजनीश कुमार ने भी किसानों को अच्छी किस्म के बीजों की जानकारी दी आगामी फसल गेहूं के उन्नत किस्म के बीजों पर चर्चा की गई किसान गोष्ठी में दर्जनों किसानों ने भाग लिया आगामी फसल के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Free Traffic Exchange

Videos similaires