मूर्तिकारों पर लगा कोरोना का ग्रहण

2020-10-16 7

मूर्तिकारों पर लगा कोरोना का ग्रहण
#Murtikaro par laga #Corona kaal ka #Garhan
दुर्गा पूजा हर साल धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी और अनलॉक की गाइडलाइन की वजह से दुर्गापूजा का रंग फीका पड़ने का आशंका है। कोरोना महामारी और लॉक डाउन की वजह से लोगों की आर्थिक हालात काफी खराब है, जिसका असर निश्चित रूप से दुर्गा पूजा पर भी पड़ेगा। जहां हर वर्ष जन्माष्टमी के बाद ही दुर्गा पूजा की तैयारी सभी दुर्गा स्थानों में शुरू हो जाती थी, वहीं इस बार कई दुर्गा समितियों ने अभी तक इसको लेकर बैठक भी नहीं की है। शहर की बात करें तो यहां 200 से भी ज्यादा प्रतिमा बिठाई जाती है। लेकिन अभी तक कई समितियों ने इस पर विचार भी नहीं किया है। समिति को समझ नहीं आ रहा कि दुर्गा पूजा करें या न करें। करें तो कैसे करें। बहरहाल, इसका सीधा असर मूर्तिकारों पर पड़ने वाला है।