मैनपुरी जनपद में किशनी के खंड विकास कार्यालय सभागार में बाल संरक्षण को लेकर बैठक का आयोजित की गई। बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा ने ग्राम बाल संरक्षण समितियों को बाल विवाह,बाल श्रम,कन्या सुमंगला योजना,शारदा, दत्तक ग्रहण आदि योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में बाल अधिकारों को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सांकेतिक जागरूकता रैली निकालकर जागरूक किया।