मैनपुरी जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित जिला बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं और डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के बीच वार्ता हुई।वार्ता के बाद डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हत्या के मामले में जेल गए अधिवक्ता की पुलिस जांच कर रही हैं। वहीं अधिवक्ताओं की मांग है कि जेल भेजे गए अधिवक्ता के मामले में जांच शीघ्र हो अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया गया है कि जांच जल्दी पूरी करके जेल गए अधिवक्ता अगर निर्दोष है तो बाहर आएंगे अगर दोषी हैं तो सजा मिलेगी।वहीं अधिवक्ताओं ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अगर समय रहते जेल में बंद निर्दोष अधिवक्ता को रिहा नहीं किया गया तो पूरे देश में आंदोलन होगा।अधिवक्ताओं ने कहा उन्होंने जिला प्रशासन को रविवार तक का समय दिया है अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो अधिवक्ता देश व्यापी आंदोलन करेंगे।