जुएं के फड़ से 5 लाख के ऊपर कैश बरामद साथ ही 30 जुआरी पकड़े गए

2020-10-16 28

स्वात टीम व कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जुआ खेलते रंगे हाथ 5 लाख 34 हज़ार 955 रुपये कैश के साथ पकड़े गए 30 जुआरी , शहर कोतवाली क्षेत्र के रमेडी मोहल्ले में घर के अंदर खेला जा रहा था लाखो रुपये का जुआ ,
5 लाख 34 हज़ार 955 रुपये कैश के साथ 2 स्कार्पियो 1 स्विफ्ट डिजायर 29 मोबाइल 1 बलेनो कार समेत दो मोटरसाइकिल हुई मौके से बरामद , जुआ खेलने वाले गिरफ्तार हुए 30 जुआरियो में कई वर्तमान प्रधान भी शामिल , पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
गिरफ्तार जुआरियों में कई मौजूदा और पूर्व प्रधान सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग है। इस गिरफ्तारी को लेकर एसपी एके सिंह ने कोतवाली में प्रेस वार्ता कर पुलिस की इस उपलब्धि की जानकारी दी। जुआरियों पर महामारी एक्ट की धारा भी ठोकी गई। एसपी ने बताया कि कल शाम को मुखबिर की सूचना पर रमेडी मोहल्ले के एक अर्धनिर्मित मकान में चल रहे जुएं के फड़ में छापा मारा था। जहां से पुलिस ने तीस जुआरियों को गिरफ्तार किया जुआरियों को दबोचने को लेकर कोतवाली के साथ साथ स्वाट टीम को लगाया गया था। पुलिस ने फड़ से 5 लाख 7 हजार 800 रुपए व जामा तलाशी में 25 हजार 95 रुपए बरामद किए है साथ ही 29 अदद मोबाइल फोन , चार लग्जरी कारें व दो बाइकें व एक अदद स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार जुआरियों के ऊपर जुआ एक्ट के साथ साथ कोविंद 19 की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।

Videos similaires