पुरुषोत्तम मास के चलते आज अमावस्या के पावन पर्व पर सारंगपुर कपिलेश्वर तीर्थ धाम पर उमड़ा भक्तों का सैलाब। शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे से शहरी व नगरी क्षेत्र के भक्तों ने मां काली सिंध नदी में आस्था और विश्वास की डुबकी लगा कर धर्म लाभ लिया शास्त्रों के मतानुसार अमावस्या के नहावन के बाद नवरात्र का आरंभ माना जाता है। इसी को लेकर अपने अपने इष्ट देवताओं को मां काली सिंध में स्नान कराने हेतु भक्त लेकर आते हैं। जहां उनका स्नान कराकर भक्तों द्धारा दान कर उनकी पूजा पाठ की जाती है।