बकेवर में प्रशासन की गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां, खुलेआम चल रहे है बकेवर लखना में कोचिंग सेंटर। कोचिंग पढ़ाने वाले मास्टर प्रवल कुमार संजय सक्सेना खुद उड़ा रहे हैं प्रशासन की गाइडलाइन की धज्जियां, तस्वीरों में साफ देखने को मिल रहा होगा कि किस तरीके से यहां पर कोचिंग पढ़ने आए बच्चों का झुंड नजर आ रहा है। लेकिन सवाल यही उठता है केइटावा प्रशासन के ऊपर किया कर प्रशासन कोचिंग सेंटर पर क्यों ध्यान नहीं दे रहा है।