शामली- 10 हज़ार रुपये की शर्त जीतने के चक्कर में ज़िन्दगी की जंग हार गया युवक। मिट्टी के टीले पर ट्रैक्टर चढ़ाने के लिए लगी थी 10 हज़ार रुपये की शर्त। ज़िद्दी शर्त ओर लोगो का हँसी भरा कमेंट बना युवक की मौत का कारण। दो अलग-अलग ट्रैक्टर के दो चालको में लगी थी शर्त। मौत के समय वीडियो बनाते रहे दर्शक। शर्त के दौरान ट्रैक्टर पलटने से हुई युवक की मौत का वीडियो हुआ वायरल। थाना थाना भवन क्षेत्र के तितारसी का मामला हैं।