सहारनपुर। ग्राम मरवा में प्रभु श्री राम की जीवन लीला को दिखाने के लिए रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। इस रामलीला मंचन का शुभारंभ ग्राम प्रधान अनुज सिंघल, राज सिंह राणा, कवींद्र पोसवाल आदि ने द्वीप प्रज्वलित कर,पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से फीता काटकर किया।सर्वप्रथम रामलीला स्थल में पहुँचने वाले सभी दर्शकोका तापमान लिया और सेनिटाइज कराया। ग्राम प्रधान अनुज सिंघल ने कहां की रामलीला मंच लगाने का उनका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को सही रास्ते की और ले जाना है और अहंकार न करना ,सत्य की जीत,असत्य की हार, लोभ लालच बूरी बला आदि बातों का मार्गदर्शक कर लोगो के जीवन मे उतारना है सभी से महामारी को ध्यान में रखकर सभी दिशा निर्देशनों का पालन करे।